आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा की एक हरकत अब उन्हें भारी पड़ गई है। मैच के दौरान गुस्से में गेंद फेंकने के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उन पर जुर्माना लगाया है। मैदान पर हुई यह घटना अब सुर्खियों में है, क्योंकि राणा का यह पहला अनुशासनहीनता वाला मामला है।
बांग्लादेश के 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा पर ICC ने कार्रवाई करते हुए उनके मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है। यह सज़ा उन्हें आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार(11 नवंबर) सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दी गई है।
घटना 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुई, जब नाहिद ने अपने फॉलो थ्रू में गेंद उठाकर आयरलैंड के बल्लेबाज़ कैड कारमाइकल की ओर गुस्से में फेंक दी। गेंद सीधे जाकर बल्लेबाज़ के पैड पर लगी। उस वक्त कार्माइकल क्रीज़ से बाहर नहीं थे, जिससे यह साफ़ हो गया कि राणा ने यह काम निराशा में किया था।