Advertisement

आईसीसी रैंकिंग में यासिर शाह का कमाल, 9 स्थानों की छलांग लगाकर इस क्रम पर पहुंचे

28 नवंबर। न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 14 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा,

Advertisement
आईसीसी रैंकिंग में यासिर शाह का कमाल, 9 स्थानों की छलांग लगाकर इस क्रम पर पहुंचे Images
आईसीसी रैंकिंग में यासिर शाह का कमाल, 9 स्थानों की छलांग लगाकर इस क्रम पर पहुंचे Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 28, 2018 • 05:09 PM

28 नवंबर। न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 14 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक को भी ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। स्कोरकार्ड

यासिर ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नौ स्थानों की छलांग लगाते हुए 10वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने इस मैच में 184 रन देकर 14 विकेट हासिल किए थे। उनके इस प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच तीन दिसंबर से शुरू होगा। 

श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 42 रनों की जीत हासिल हुई थी। इस मैच में बेयरस्टो ने 110 और 15 रनों की पारियां खेली थीं। बेयरस्टो ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में छह स्थानों की छलांग लगाकर टॉप-20 में जगह बना ली है। वह 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

मोमिनुल ने बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 रनों से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहली पारी में 120 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 11 स्थानों की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की रैंकिग में 24वां स्थान हासिल कर लिया है। उनके साथ इस स्थान पर भारत के लोकेश राहुल संयुक्त रूप से हैं। स्कोरकार्ड
 
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 935 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं। इसके अलावा, अजिंक्य रहाणे दो स्थान नीचे खिसकते हुए 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 28, 2018 • 05:09 PM

Trending

Advertisement

Advertisement