ICC to bid for cricket in 2024 Olympics ()
लंदन, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने गुरुवार को कहा है कि वह और आईसीसी के अधिकतर सदस्य 2024 ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने के पक्ष में हैं। रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी इस साल 2024 ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए अपील दाखिल करेगी।
क्रिकेट को आखिरी बार 1900 पेरिस ओलम्पिक में जगह मिली थी जिसमें सिर्फ ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने हिस्सा लिया था।
गर्जियन डॉट कॉम ने रिचर्डसन के हवाले से लिखा है, "हम जुलाई तक इस पर फैसला लेंगे ताकि हम सिंतबर तक समय पर अपील दायर कर सकें। जहां तक मुझे पता है आईओसी 2024 में नए खेलों को ओलम्पिक में शामिल करने पर विचार कर रही है।"