Advertisement

ICC का बड़ा ऐलान,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सीजन में भी अंकों के प्रतिशत का नियम लागू रहेगा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-2023 अवधि में भी रैंकिंग वाली टीमों के लिए अंकों के प्रतिशत (पर्सेंटेज आफ प्वाइंटस) का नियम लागू रखेगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी...

Advertisement
Cricket Image for ICC का बड़ा ऐलान,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सीजन में भी अंकों के प्रतिशत का न
Cricket Image for ICC का बड़ा ऐलान,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सीजन में भी अंकों के प्रतिशत का न (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Jun 15, 2021 • 05:32 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-2023 अवधि में भी रैंकिंग वाली टीमों के लिए अंकों के प्रतिशत (पर्सेंटेज आफ प्वाइंटस) का नियम लागू रखेगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने इसकी जानकारी दी।ॉ

IANS News
By IANS News
June 15, 2021 • 05:32 PM

एलार्डिस ने कहा, " हम रैंकिंग वाली टीमों के लिए अंकों के प्रतिशत के साथ बने रहेंगे। मुझे लगता है कि उस प्रतिशत ने प्रतियोगिता के दूसरे भाग में हमारी अच्छी मदद की। अब हम इसे दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप में भी लागू रखना चाहते हैं।"

Trending

उन्होंने कहा, " जब हमने प्रतियोगिता के पहले 12 महीनों को देखा तो हमारे पास कई टीमें थीं, लेकिन यह सब उनके द्वारा खेली गई सीरीज के सापेक्ष था। इसलिए टीमों की निरंतर आधार पर तुलना करने का एक तरीका यह है कि उनके द्वारा खेले गए मैचों में उपलब्ध अंकों का अनुपात वास्तव में जीता गया है। और उस प्रतिशत ने चैंपियनशिप के दूसरे भाग में हमारी अच्छी मदद की है।"

एलार्डिस ने आगे कहा, " अब हम प्रति टेस्ट मैच में अंकों की एक मानकीकृत संख्या रख सकते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह दो टेस्ट मैचों की सीरीज है या पांच टेस्ट मैचों की। लेकिन हर टीम को जीतने वाले अंकों के प्रतिशत के आधार पर आंका जाएगा, न कि कुल मिलाकर। चार साल पहले प्रतियोगिता बनाने का उद्देश्य विश्व स्तर पर टेस्ट क्रिकेट में अधिक रुचि लाने का प्रयास करना था।" 

Advertisement

Advertisement