Advertisement

U-19 World Cup 2022,India vs England Final Preview: खिताब का पंजा खोलना चाहेगी टीम इंडिया,24 साल का सूखा खत्म करने पर इंग्लैंड की नजर

भारत और इंग्लैंड (India vs England Final) के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शनिवार (5 फरवरी) को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (U-19 World Cup 2022 Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की...

Advertisement
U-19 World Cup 2022,India vs England Final Preview: खिताब का पंजा खोलना चाहेगी टीम इंडिया,24 साल का
U-19 World Cup 2022,India vs England Final Preview: खिताब का पंजा खोलना चाहेगी टीम इंडिया,24 साल का (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2022 • 10:28 AM

भारत और इंग्लैंड (India vs England Final) के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शनिवार (5 फरवरी) को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (U-19 World Cup 2022 Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम भारत की नजरें जहां पांचवें खिताब पर होंगी, वहीं इंग्लैंड अपना 24 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी। भारतीय टीम लगातार चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, ऐसा करने वाली वह पहली टीम है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2022 • 10:28 AM

दोनों ही टीमें जीत के रथ पर सवार हैं औऱ सभी मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है।  

Trending

बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन इसके बावजूद भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में सिलेक्शन के लिए सिर्फ 11 खिलाड़ी ही मौजूद थे। कप्तान यश धुल औऱ उप-कप्तान शेख रसीद समेत कई अन्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी भारत ने आय़रलैंड को 174 रनों से मात दी।

दोनों ही टीमों के पास कई हर पोजिशन के लिए धाकड़ खिलाड़ी हैं। अंगक्रिश रघुवंशी और जैकब बेथेल के रूप में दो विस्फोटक ओपनर हैं। इसके बाद मिडल ऑर्डर में कप्तान यश धुल औऱ टॉम प्रेस्ट हैं, जो बड़ी पारियां खेल सकते हैं। इसके अलावा रवि कुमार और जोशुआ बॉयडेन हैं जो बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी करते हैं। दोनों टीमों के पास निचले क्रम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो आखिरी 10 ओवरों में तेजी से रन बना सकते हैं। 

एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड ( India vs England U-19 Head to Head Record)

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच यह 50वां मुकाबला होगा, इससे पहले खेले गए 49 मुकाबले में भारत ने 37 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 11 मैच, जबकि एक मैच टाई रहा है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत औऱ इंग्लैंड के बीच अब तक आठ मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 6 और इंग्लैंड ने 2 में जीत हासिल की है। पहली बार दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

भारत: हरनूर सिंह, अंगरीश रघुवंशी, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), सिद्धार्थ यादव, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इंग्लैंड: जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), थॉमस एस्पिनवाल, जेम्स बिक्री, जोशुआ बॉयडेन

Advertisement

Advertisement