भारत और इंग्लैंड (India vs England Final) के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शनिवार (5 फरवरी) को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (U-19 World Cup 2022 Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम भारत की नजरें जहां पांचवें खिताब पर होंगी, वहीं इंग्लैंड अपना 24 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी। भारतीय टीम लगातार चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, ऐसा करने वाली वह पहली टीम है।
दोनों ही टीमें जीत के रथ पर सवार हैं औऱ सभी मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है।
बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन इसके बावजूद भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में सिलेक्शन के लिए सिर्फ 11 खिलाड़ी ही मौजूद थे। कप्तान यश धुल औऱ उप-कप्तान शेख रसीद समेत कई अन्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी भारत ने आय़रलैंड को 174 रनों से मात दी।