ICC will announce new chairman soon ()
दुबई, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| शशांक मनोहर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे मनोहर का इस्तीफा मिल गया है और उनके स्थान पर बोर्ड के नए चेयरमैन की घोषणा जल्द की जाएगी।
मनोहर (59) पिछले साल सर्वसम्मति से आईसीसी के चेयरमैन पद पर नियुक्त हुए थे। उन्होंने आठ माह तक इस पद का कार्यभार संभालने के बाद इस्तीफा दे दिया।इस पद पर उनका दो साल का कार्यकाल मई, 2018 में समाप्त होना था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ने अपने इस्तीफे की प्रति बुधवार को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन को भेजी।