इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होगा या नहीं ? 1 जून को होगा सबसे बड़ा फैसला
कोरोनावायरस महामारी के चलते इस साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में इस मेगा इवेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो सकता है। हालांकि, इस मुद्दे को लेकर आईसीसी
कोरोनावायरस महामारी के चलते इस साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में इस मेगा इवेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो सकता है। हालांकि, इस मुद्दे को लेकर आईसीसी एक जून को बड़ा फैसला ले सकता है।
गौरतलब है कि पिछले महीने हुई बीसीसीआई की बैठक में अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, धर्मशाला और लखनऊ को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए चुना गया था।
इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस लिहाज से पूरी दुनिया की निगाहें 1जून को होने वाली आईसीसी की इस बैठक पर होंगी। हालांकि, भारत में कोरोना के हालात देखते हुए यूएई ही एक बेहतर विकल्प हो सकता है और आईसीसी भी इसी विकल्प के साथ जाना पसंद करेगा।
Trending
इसी बीच खबरों की मानें तो बीसीसीआई और ईसीबी के बीच भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का एक टेस्ट कम करने की बातचीत चल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई बाकी बचे आईपीएल के मैचों को भी इंग्लैंड में ही करवाने के बारे में सोच रहा है।