Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी की वनडे, टी-20 महिला टीम में भारत की इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल

दुबई, 21 दिसम्बर | भारतीय महिला टीम की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की वनडे और टी-20 टीम दोनों में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं।  इंग्लैंड की हीथर नाइट को

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 21, 2017 • 19:04 PM
आईसीसी
आईसीसी ()
Advertisement

दुबई, 21 दिसम्बर | भारतीय महिला टीम की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की वनडे और टी-20 टीम दोनों में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं।  इंग्लैंड की हीथर नाइट को वनडे टीम की कप्तान नियुक्त किया गया जबकि वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को टी-20 टीम की कप्तान बनाया गया है। 

क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ है बला की खूबसूरत, शादी से पहले इन फोटो में ढ़ा रही हैं कहर PHOTOS

भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज को वनडे टीम में जगह मिली है वहीं हरमनप्रीत कौर को टी-20 में जगह मिली है। मिताली ने इस साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया था। वह अपनी कप्तानी में भारत को दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में ले गई थीं। 

इन दोनों टीमों को चोले साल्टाउ, मेल जोंस, लीसा स्थालेकर (आस्ट्रेलिया), चार्लोट एडवडर्स, कालिका मेहता, अलिसन मिशेल, एलन विलकिंस (इंग्लैंड एंड वेल्स), अंजुम चोपड़ा, स्नेहाल प्रधान (भारत), ओलिविया काल्डवेल (न्यूजीलैंड), फिरदोस मोंदा, नताली जर्मानोस (दक्षिण अफ्रीका), सादी तौफीक (श्रीलंका), इयान विशप, फजीर मोहम्मद (विंडीज) के पैनल ने चुना है। इसी पैनल ने वार्षिक अवार्ड के लिए वोट किए थे। इस पैनल ने 21 सितंबर से 2016 से अभी तक के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा है। 

Trending


क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ है बला की खूबसूरत, शादी से पहले इन फोटो में ढ़ा रही हैं कहर PHOTOS

नाइट की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने इसी साल जुलाई में महिला विश्व कप का खिताब जीता था।  टी-20 की नंबर-1 बल्लेबाज टेलर को आईसीसी की पहली साल पहली की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

वनडे टीम में पांच देशों के खिलाड़ी हैं जिनमें मेग लेनिंग, इलिस पैरी (आस्ट्रेलिया), टैमी बेयुमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), सराहा टेलर, एलेक्स हार्टले (इंग्लैंड), मिताली राज, एकता बिष्ट (भारत), डान वान निएकेर्क, मारिजाने काप (दक्षिण अफ्रीका), एमी स्थेतरवेट (न्यूजीलैंड)

टी-20 टीम : बेथ मूनी, मेगन शट, अमांडा जेज वेलिंग्टन (आस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (कप्तान), डिएंड्रा डोटिन, हायले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), हरमनप्रीत कौर, एकता बिष्ट (भारत), सोफी डेविने, ली टाहुहु (न्यूजीलैंड), डेना व्याट (इंग्लैंड) 


Cricket Scorecard

Advertisement