ICC Women's World Cup 2022: महिला वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 41.3 ओवर में महज 105 रनों पर ढेर हो गई, जवाब में इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओपनर डैनियली व्याट को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। व्याट ने 11 चौकों की मदद से 68 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। कप्तान हीथर नाइट ने 36 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए।
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की सलामी बल्लबाज नाहिदा खान को गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने पहली ही गेंद पर पवेलियन वापस भेज दिया।
कप्तान बिस्माह महरूफ भी नौ रन पर ढेर हो गईं। पाकिस्तान की आधी टीम 58 रनों पर सिमट गई। अमीन ने 31 और सिदरा नवाज ने 23 रन बनाए और किसी तरह टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट और एक्लेस्टोन ने 3-3 विकेट झटके। केट क्रॉस और हीथर नाइट ने भी 1-1 विकेट लिया।