Muneeba Ali Run Out: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का छठा मुकाबला बीते रविवार, 05 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 248 रनों का लक्ष्य बचाते हुए पाकिस्तान (IND-W vs PAK-W) को 88 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी मुनीबा अली (Muneeba Ali) का विवादित रन आउट भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यही वज़ह है आज हम अपने इस खास आर्टिकल के जरिए आपको क्रिकेट के उस रन आउट नियम के बारे बताने वाले हैं जिसके मद्देनज़र मुनीबा को आउट दिया गया।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि मुनीबा अली का रन आउट पाकिस्तान की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर क्रांति गौड़ करने आईं थी जिनकी छठी गेंद मुनीबा के पैड से टकराई और फिर वो स्लिप की दिशा में चली गई। इसी बीच टीम इंडिया की दिग्गज ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने चीते सी फुर्ती दिखाई और गेंद को लपककर स्टंप्स पर थ्रो मार दिया।
इतना ही था कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रन आउट की जोरदार अपील की जिसके बाद ये फैसला थर्ड अंपायर के पास चला गया। जान लें कि यहां एक बार को थर्ड अंपायर ने मुनीबा को नॉट आउट दे दिया, लेकिन जब उन्होंने गौर से रिप्ले को दोबारा देखा तो पाया कि जब गेंद स्टंप पर लगी तब मुनीबा का बैट हवा में था और पैर भी पॉपिंग क्रीज के पीछे नहीं था। यही वज़ह है जिस कारण थर्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और मुनीबा को आउट करार दिया।