जीत के चौके से साउथ अफ्रीका ने World Cup पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, जानिए कौन सी टीम कहां पहुंची (Image Source: AFP)
ICC Womens World Cup 2025 Points Table: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम अनुसार श्रीलंका की टीम को 10 विकेट से हरा दिया।
बारिश से बाधित इस मुकाबले में ओवर की संख्या घटाकर 20 कर दी गई और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली।
इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका को 121 रन का टारगेट मिला जो टीम ने 14.5 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए हासिल कर लिया। जिसमें कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 47 गेंदों में 60 रन औऱ ताज़मिन ब्रिट्स ने 42 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली।