सेमीफाइनल की 1 जगह और 4 टीमें रेस में, जानें भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड कैसे पहुंच सकती (Image Source: X/Twitter)
ICC Womens World Cup 2025 Semifinal Scenarios: श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को मिली 7 रन की हार के साथ ही बांग्लादेश आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब सेमीफाइनल की आखिरी जगह के लिए चार टीमें रेस में हैं और टूर्नामेंट में सात लीग मैच बाकी हैं।
भारत - मैच 5, जीत 2, पॉइंट 4, नेट रन रेट +0.526
अगर भारतीय टीम गुरुवार (23 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड को हरा देती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर वह न्यूजीलैंड से हार जाते हैं तो उम्मीद करनी होगी की न्यूजीलैंज को इंग्लैंड के हाथों हार मिले और भारत रविवार को बांग्लादेश को हराए।