Sophie Ecclestone Record: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women's Cricket Team) की स्टार गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) ने मंगलवार, 07 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के आठवें मुकाबले में बांग्लादेश (ENG-W vs BAN-W ODI) के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ वो इंग्लैंड वुमेंस के लिए तीसरी सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन गईं हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में सोफी एक्लेस्टोन ने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यहां सोफी एक्लेस्टोन ने शर्मिन अख्तर (52 गेंदों पर 30 रन), नाहिदा एक्टर (8 गेंदों पर 1 रन), और फाहिमा खातून (25 गेंदों पर 7 रन) का विकेट झटका।
जान लें कि इसी के साथ सोफी एक्लेस्टोन ने अपने ODI करियर के 76 मैचों में 130 विकेट पूरे किए और वो ऐसा करते हुए इंग्लैंड वुमेंस के लिए तीसरी सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन गईं हैं। गौरतलब है कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने लौरा मार्श को पीछे छोड़ा जिन्होंने 103 वनडे मैचों में इंग्लैंड के लिए 129 विकेट झटके। ये भी जान लीजिए कि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने का महारिकॉर्ड कैथरीन साइवर-ब्रंट के नाम दर्ज है, जिन्होंने 141 मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं।