Rosemary Mair Bowled Vishmi Gunarathne Video: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का 15वां मुकाबला मंगलवार, 14 अक्टूबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL-W vs NZ-W) के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज़ रोज़मेरी मैयर (Rosemary Mair) ने अपनी रफ्तार से धमाल मचाकर श्रीलंकन सलामी बल्लेबाज़ विशमी गुणरत्ने (Vishmi Gunarathne) का विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा श्रीलंका की इनिंग के 29वें ओवर में देखने को मिला। विशमी गुणरत्ने एक छोर संभालकर श्रीलंका के लिए लगातार रन बना रहीं थी और 83 गेंदों पर 42 रन ठोक चुकी थीं। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर करने आईं तेज गेंदबाज़ रोज़मेरी मैयर ने उन्हें अपनी रफ्तार से सरप्राइज करने का प्लान बनाया।
रोज़मेरी मैयर ने अपने ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए गुड लेंथ पर डिलीवर की जो कि पिच से टकराने के बाद गोली की रफ्तार से बल्लेबाज़ की तरफ गई और सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराई। ICC ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।