Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 जीतने वाली टीम को मिलेगा इतने करोड़ रुपये इनाम

दुबई, 17 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप की विजेता टीम को 40 लाख डॉलर यानी करीब 28 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने

Advertisement
2019 World Cup
2019 World Cup (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2019 • 03:37 PM

दुबई, 17 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप की विजेता टीम को 40 लाख डॉलर यानी करीब 28 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने वाली यह अब तक की सबसे बड़ा इनामी राशी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2019 • 03:37 PM

आईसीसी के अनुसार, 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख डॉलर जबकि सेमीफाइनल में हार झेलने वाली प्रत्येक टीम को 800,000 डॉलर की इनामी राशी दी जाएगी। 

Trending

टूर्नामेंट में लीग स्तर के मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम को इनाम मिलेगा। 

लीग स्तर के मैच को जीतने वाली प्रत्येक टीम को 40,000 डॉलर जबकि लीग स्तर से आगे बढ़ने वाली टीम को एक लाख डॉलर की इनामी राशी प्रदान की जाएगी। 
टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा। 

सेमीफाइनल मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर क्रमश: नौ और 11 जुलाई को खेले जाएंगे। पहला मैच मेजबान इंग्लैंउ और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अभी तक एक बार भी विश् कप का खिताब नहीं जीत पाए हैं। 

प्रतियोगिता में केवल 10 टीमें ही भाग ले रही हैं।
 

Advertisement

Advertisement