VIDEO - प्रैक्टिस सेशन में 'खतरनाक बाउंसर' पर नीचे गिरे विराट कोहली, WTC Final से पहले बहा रहे हैं पसीना
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथहैंपटन के मैदान पर शुरू होगा। इस मुकाबले पर सभी की नजरें है और यह दोनों ही टीमें ने अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथहैंपटन के मैदान पर शुरू होगा। इस मुकाबले पर सभी की नजरें है और यह दोनों ही टीमें ने अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
कीवी टीम ने पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से हराकर भारत के लिए चेतावनी दे दी है। दूसरी और विराट कोहली की टीम भी लगातार अभ्यास कर रही है। नेट में पसीना बहाने के अलावा भारत के खिलाड़ियों ने आपस में एक अभ्यास मैच भी खेला जिसमें सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों को इंग्लैंड के हालात से रूबरू होने का मौका मिला।
Trending
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की मददगार वाली पिच पर भारत के स्टार बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा। इसी बीच एक वीडियो आउट हुई है जिसमें कप्तान कोहली एक तीखा बाउंसर नहीं खेल पाए और वो धड़ाम से जमीन पर गिर गए। कोहली के अलावा रोहित शर्मा, गिल, पुजारा, रहाणे , पंत व अन्य सभी बल्लेबाज लगातार अभ्यास कर रहे है और खुद को बड़े मुकाबले के लिए तैयार कर रहे है।
बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी हुई जिसमें विराट ने बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए कुछ जोरदार शॉट लगाए लेकिन इसी बीच एक ऐसा खतरनाक बाउंसर आया जिसने कोहली को झुकने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 18 जून से शुरू होगा।
देखें वीडियो -
Three sleeps away from the BIG GAME.
— BCCI (@BCCI) June 15, 2021
How excited are you? #WTC21 #TeamIndia pic.twitter.com/nqaI6cf33H