Advertisement
Advertisement
Advertisement

आइसलैंड क्रिकेट ने आंकड़े शेयर करके काटा बवाल, कहा- 'विराट कोहली ड्रॉप क्यों नहीं हो रहे हैं?'

आइसलैंड क्रिकेट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और उन्हें अक्सर बाकी देशों के क्रिकेट को लेकर राय देते हुए भी देखा गया है लेकिन अब आइसलैंड क्रिकेट ने विराट कोहली पर ही तंज कस दिया है।

Advertisement
Cricket Image for आइसलैंड क्रिकेट ने आंकड़े शेयर करके काटा बवाल, कहा- 'विराट कोहली ड्रॉप क्यों नहीं
Cricket Image for आइसलैंड क्रिकेट ने आंकड़े शेयर करके काटा बवाल, कहा- 'विराट कोहली ड्रॉप क्यों नहीं (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 03, 2023 • 02:58 PM

विराट कोहली एक ऐसा नाम जिसने पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय तक भारतीय क्रिकेट के बोझ को अपने कंधों पर उठाया है और भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। 2019 तक तो विराट कोहली एक अलग ही प्लेनेट पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो क्रिकेट इतिहास के लगभग सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर देंगे मगर 2019 के बाद उनकी फॉर्म में ऐसी गिरावट आई जिसकी किसी भी भारतीय फैन ने उम्मीद नहीं की थी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 03, 2023 • 02:58 PM

लगभग तीन साल तक वो एक अंतर्राष्ट्रीय शतक के लिए तरसते रहे। इस दौरान जब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया तो लगा कि पुराना विराट कोहली लौट आया है लेकिन अभी तक हम सब उस पुराने विराट कोहली का सिर्फ इंतज़ार ही कर रहे हैं। अगर टेस्ट फॉर्मैैट की बात करें तो पिछले तीन साल तो विराट कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे और यही कारण है कि आइसलैंड क्रिकेट ने विराट कोहली पर तंज कसते हुए उन्हें ड्रॉप करने तक की बात कह दी है।

Trending

आइसलैंड क्रिकेट को सोशल मीडिया पर अक्सर बाकी देशों का मज़ाक उड़ाते हुए देखा गया है और इस बार उन्होंने विराट कोहली को अपने निशाने पर रखा है। क्रिकेट आइसलैंड ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली के पिछले तीन साल के टेस्ट आंकड़े शेयर करके पूछा है कि विराट कोहली को ड्रॉप क्यों नहीं किया जा रहा है ? आइसलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप नहीं किया जा सकता है? विराट कोहली को ही ले लीजिए, जिनका पिछले 3 साल का टेस्ट रिकॉर्ड है:

2020: 19.33 की औसत से 116 
2021: 28.21 की औसत से 536 
2022: 265 की औसत से 26.50 

पिछले 3 वर्षों और 36 पारियों से निरंतर औसत दर्जे का प्रदर्शन। लेकिन क्या कोहली के बैंक में अब भी पर्याप्त क्रेडिट बचा हुआ है?'

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

आइसलैंड क्रिकेट के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस काफी बवाल कर रहे हैं और भारत के स्टार क्रिकेटर पर निशाना साधने को लेकर आइसलैंड क्रिकेट पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं लेकिन विराट के पिछले तीन साल के आंकड़े देखकर क्या आप उन्हें टेस्ट टीम में रखना पसंद करेंगे, अपनी राय जरूर दीजिएगा।

Advertisement

Advertisement