Advertisement
Advertisement
Advertisement

आइसलैंड ने उड़ाई मिचेल स्टार्क की खिल्ली, कहा- 'हमारे यहां मिलने वाली बीयर से भी महंगे रहे हैं स्टार्क'

आइसलैंड क्रिकेट सोशल मीडिया पर अक्सर अपने मज़ाकिया पोस्ट के लिए काफी मशहूर है और इस बार उन्होंने मिचेल स्टार्क को लेकर भी कुछ ऐसा ही किया है।

Advertisement
आइसलैंड ने उड़ाई मिचेल स्टार्क की खिल्ली, कहा- 'हमारे यहां मिलने वाली बीयर से भी महंगे रहे हैं स्टार
आइसलैंड ने उड़ाई मिचेल स्टार्क की खिल्ली, कहा- 'हमारे यहां मिलने वाली बीयर से भी महंगे रहे हैं स्टार (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 30, 2024 • 12:14 PM

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 10वें मैच बेशक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हरा दिया लेकिन इस मैच में केकेआर के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की जिस तरह से पिटाई हुई वो उनके लिए जरूर चिंता का सबब होगा। आईपीएल 2024 में बैक-टू-बैक मैचों में स्टार्क की जमकर पिटाई हुई है और वो अपने 8 ओवरों में 100 रन लुटा चुके हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 30, 2024 • 12:14 PM

स्टार्क की पिटाई देखकर सोशल मीडिया पर भी उनका मज़ाक उड़ाया जा रहा है और अब आइसलैंड क्रिकेट ने भी स्टार्क पर मजाकिया कटाक्ष किया है।केकेआर ने मिनी ऑक्शन में स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था। स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं लेकिन अभी तक वो इस सीज़न में अपनी कीमत के साथ इंसाफ नहीं कर पाए हैं ऐसे में उनकी ट्रोलिंग होना स्वभाविक है।

Trending

आइसलैंड क्रिकेट मिचेल स्टार्क का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, "आइसलैंड में बीयर से भी अधिक महंगा।"

स्टार्क ने आरसीबी के खिलाफ 4-0-47-0 के आंकड़े दर्ज किए और इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 53 रन लुटाए थे और अब तक दो मैचों में वो 12.50 की इकॉनमी दर के साथ100 रन दे चुके हैं और अभी उनका विकेटों का खाता खुलना बाकी है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्टार्क अपने आलोचकों को अपनी गेंदबाजी से चुप करा पाते हैं या उनकी ट्रोलिंग जारी रहती है।

इस बीच, गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने स्टार्क को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए समर्थन दिया है। अरुण ने कहा कि स्टार्क के पास काफी अनुभव है और ये केवल कुछ समय की बात है जब ये तेज गेंदबाज अपनी क्लास और क्षमता दिखाएगा। 

Also Read: Live Score

इस मैच में जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पॉइंट्स टेबल में भी उथल-पुथल मचा दी है। ये केकेआर की दो मैच में लगातार दूसरी जीत और टीम पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर का नेट रनरेट +1.047 है। राजस्थान एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, तीन मैच में आरसीबी को दूसरी हार मिली है और उसका नेट रनरेट -0.711 हो गया है। हार के बावजूद भी टीम टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है।

Advertisement

Advertisement