बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 10वें मैच बेशक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हरा दिया लेकिन इस मैच में केकेआर के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की जिस तरह से पिटाई हुई वो उनके लिए जरूर चिंता का सबब होगा। आईपीएल 2024 में बैक-टू-बैक मैचों में स्टार्क की जमकर पिटाई हुई है और वो अपने 8 ओवरों में 100 रन लुटा चुके हैं।
स्टार्क की पिटाई देखकर सोशल मीडिया पर भी उनका मज़ाक उड़ाया जा रहा है और अब आइसलैंड क्रिकेट ने भी स्टार्क पर मजाकिया कटाक्ष किया है।केकेआर ने मिनी ऑक्शन में स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था। स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं लेकिन अभी तक वो इस सीज़न में अपनी कीमत के साथ इंसाफ नहीं कर पाए हैं ऐसे में उनकी ट्रोलिंग होना स्वभाविक है।
आइसलैंड क्रिकेट मिचेल स्टार्क का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, "आइसलैंड में बीयर से भी अधिक महंगा।"
More expensive than a beer in Iceland https://t.co/97ycaD58wu
— Iceland Cricket (@icelandcricket) March 29, 2024