ईशांत ने धोनी के लिए कुछ भी कर गुजरने का किया एलान
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि आप ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं जिसमें
नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि आप ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं जिसमें अगर धोनी जैसा कप्तान आपको 24वीं मज़िल से छलांग लगाने को भी कहे तो आप ऐसा तुरंत करेंगे, बिना एक पल कुछ भी सोचे। माही ने विश्व कप के दौरान मुझे अपनी निराशा से उबरने में काफी मदद की।
एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में ईशांत ने कहा कि चोट की वजह से विश्वकप से दूर रहना बहुत मुश्किल था, लेकिन कहीं न कहीं आपको इसे स्वीकार करना ही होता है। 2011 में मेरा विश्व कप में चयन नहीं हुआ और 2015 में मेरी अच्छी संभावना थी। मैं टीम में था और चीजें मेरे हिसाब से हो रही थीं लेकिन घुटने में चोट के चलते मुझे बाहर होना पड़ा।
Trending
ईशांत ने कहा कि इसे स्वीकार करना बहुत मुश्किल था। जब में भावात्मक रूप से टूट रहा था तब सपोर्ट स्टाफ और माही भाई ने मुझे बहुत अच्छे से समझाया। आप ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे। अगर माही भाई जैसे कप्तान आपको 24वीं मंजिल से कूदने को कहें तो आप बिना कुछ सोचे ऐसा करेंगे। माही भाई ने निराशा से उबरने में मेरी बहुत मदद की।
एजेंसी