Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं थे तो उन्हें T20 वर्ल्ड कप में चुना ही क्यों', ऑलराउंडर के चयन पर उठ रहे हैं सवाल

8 सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई।  इस दौरान कुछ खिलाड़ियों के नाम को देखकर क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट के दिग्गजों को परेशानी हुई। भले ही अक्षर पटेल से लेकर आर अश्विन कुछ

Shubham Shah
By Shubham Shah September 25, 2021 • 09:35 AM
If Hardik Pandya Was Carrying That Injury Then Why Was He Selected For T20 World Cup, asks Saba Kari
If Hardik Pandya Was Carrying That Injury Then Why Was He Selected For T20 World Cup, asks Saba Kari (Image Source: Google)
Advertisement

8 सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई।  इस दौरान कुछ खिलाड़ियों के नाम को देखकर क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट के दिग्गजों को परेशानी हुई।

भले ही अक्षर पटेल से लेकर आर अश्विन कुछ ऐसे नाम थे जिनके शामिल होने की उम्मीद किसी को नहीं थी लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भी टीम में शामिल होने पर अब सवाल उठ रहे हैं।

Trending


हार्दिक पांड्या कई दिनों से पीठ में इंजरी और साथ ही कुछ अन्य चीजों से परेशान चल रहे हैं। वो नेट में ट्रेनिंग तो कर रहे हैं लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में उन्हें एक भी बार अभी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में नहीं देखा गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के खिलाफ हुए मैच में मुंबई की टीम पांड्या के बिना ही उतरी थी।

उनके चयन पर सवाल उठ रहे हैं और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने हार्दिक पांड्या को लेकर अपनी बात रखी है।

भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,"वह (हार्दिक) बड़े खिलाड़ी हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि जब उन्हें भारतीय टीम के लिए चुना गया, तो क्या वह पूरी तरह फिट थे या नहीं? अगर वह फिट थे तो यह जायज है। लेकिन अगर नहीं, तो फिर यह चोट कब हुई? अगर वह उस चोट को झेल रहे थे तो उन्हें क्यों चुना गया? एक नियम है कि आपको अपनी फिटनेस साबित करनी होगी और नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जाकर वापस आना होगा। यह नियम सभी पर लागू होता है। सवाल जायज है लेकिन हम नहीं जानते कि वास्तव में पांड्या के साथ क्या हुआ था।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सबा करीम ने आगे बात करते हुए भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर भी अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी किसी को भी सूर्यकुमार या ईशान किशन को लेकर बयान नहीं देना चाहिए। वो आगे आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement