If Hardik Pandya Was Carrying That Injury Then Why Was He Selected For T20 World Cup, asks Saba Kari (Image Source: Google)
8 सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों के नाम को देखकर क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट के दिग्गजों को परेशानी हुई।
भले ही अक्षर पटेल से लेकर आर अश्विन कुछ ऐसे नाम थे जिनके शामिल होने की उम्मीद किसी को नहीं थी लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भी टीम में शामिल होने पर अब सवाल उठ रहे हैं।
हार्दिक पांड्या कई दिनों से पीठ में इंजरी और साथ ही कुछ अन्य चीजों से परेशान चल रहे हैं। वो नेट में ट्रेनिंग तो कर रहे हैं लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में उन्हें एक भी बार अभी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में नहीं देखा गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के खिलाफ हुए मैच में मुंबई की टीम पांड्या के बिना ही उतरी थी।