Advertisement

कोहली को गेंदबाजी करना मेरे लिए चुनौती भरा होता- वसीम अकरम

27 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE). दुनिया के महान गेंदबाज ने खुलासा करते हुए कहा कि यदि मुझे विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करनी पड़ती तो मैं सकपकाया हुआ रहता। जी हां ऐसा कहना है दुनिया भर में अपनी स्विंग गेंदबाजी

Advertisement
कोहली को गेंदबाजी करना मेकरे लिए चुनौतीभरा होता- वसीम अकरम
कोहली को गेंदबाजी करना मेकरे लिए चुनौतीभरा होता- वसीम अकरम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2016 • 09:33 PM

27 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE). दुनिया के महान गेंदबाज ने खुलासा करते हुए कहा कि यदि मुझे विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करनी पड़ती तो मैं सकपकाया हुआ रहता। जी हां ऐसा कहना है दुनिया भर में अपनी स्विंग गेंदबाजी से खौफ पैदा करने वाले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम का।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2016 • 09:33 PM

इसके अलावा एक अकरम ने कोहली के बारे में बयान देते हुए कहा है कि कोहली की फॉर्म बिल्कुल तेंदुलकर की उस फॉर्म की तरह है जिस समय तेंदुलकर अपने करियर के चरम पर थे।

Trending

कोहली की बल्लेबाजी से मंत्रमुग्ध होकर वसीम अकरम ने आगे अपने बयान में कहा कोहली जीतने वक्त तक मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए उस दौरान वो बिल्कुल आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हैं, उनके बल्ले से कोई भी ऐसा शॉट नहीं निकलते है जो बेढ़ंग तरीके से खेला गया हो। यही कारण है कि लंबे समय से कोहली की बल्लेबाजी में निरंतता है। इसलिए मुझे लगता है कि कोहली के गेंदबाजी करना मेरे लिए मुश्किल होता।

जब अकरम ने कोहली और डिविलियर्स की बल्लेबाजी को लेकर सवाल पुछा गया तो अकरम ने कहा कि दोनों बल्लेबाज एक दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं  इसलिए दोनों की तुलना करना मेरे लिए बईमानी होगी। दोनों बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी के दौरान भिन्न तकनीक के सहारे बल्लेबाजी करते हैं। वैसें डिविलियर्स में सभी प्रकार के गुण हैं जो एक बेहतरीन बल्लेबाज में होने चाहिए। कोहली और डिविलियर्स अपने – अपने जगह कमाल के बल्लेबाज हैं।

आपको बता दें कि कोहली ने अबतक आईपीएल 2016 में 919 रन जमा चुके हैं और साथ ही डिविलियर्स  682 रन जमा चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 686 रन बनाकर आईपीएल 2016 में सर्वाधिक रन बनानें वालों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। गौरतलब है कि बैंगलोर की टीम 29 मई को आईपीएल 2016 का फाइनल बेंगलुरु के मैदान पर खेलेगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement