भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। बुमराह की वापसी और फिटनेस पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि इस साल के अंत में भारतीय सरज़मीं पर वर्ल्ड कप खेला जाना है ऐसे में बुमराह का पूरी फिटनेस और फॉर्म हासिल करना भारत के लिए बेहद जरूरी होगा।
बुमराह के पिछले काफी समय से बाहर रहने का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना भी पड़ा है ऐसे में हर क्रिकेट फैन इस समय यही दुआ कर रहा है कि बुमराह पूरी तरह से फिट रहें और आयरलैंड दौरे पर अपनी फॉर्म भी हासिल कर लें। हालांकि, इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी बुमराह को लेकर एक बयान दिया है। कैफ का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह फिट नहीं होंगे तो मेन इन ब्लू घरेलू मैदान पर 2023 वर्ल्ड कप हार जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास गेंदबाजी विभाग में विकल्पों की कमी है।
मोहम्मद कैफ ने अमृत माथुर की किताब 'पिचसाइड' के लॉन्च के दौरान कहा, "जो खिलाड़ी चोटिल हैं, वर्ल्ड कप में भारत की संभावना काफी हद तक उस पर निर्भर करेगी। लंबी चोट के बाद अब बुमराह आ रहे हैं और हमें अंदाजा हो जाएगा कि वो कितने फिट हैं। अगर भारत को वर्ल्ड कप में अच्छा करना है तो उन्हें पूरी तरह से फिट वाले बुमराह की जरूरत है।''