If not for Rahul Tripathi's innings, Shubman Gill would had to accelerate more: Aakash Chopra (Image Source: IANS)
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर अहमदाबाद में राहुल त्रिपाठी की तेजतर्रार पारी नहीं होती तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के निर्णायक मैच में नाबाद 126 रन बनाने की राह में और तेज बल्लेबाजी की जरूरत पड़ती।
गिल ने 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए थे, जिसमें 200 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और सात छक्के लगाए थे, भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे।
उनके अलावा त्रिपाठी ने भी भारत की पारी में चमक बिखेरी, केवल 22 गेंदों में 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसने नौवें ओवर में ईश सोधी की शॉर्ट गेंद पर कैच आउट होने से पहले ईशान किशन को जल्दी आउट होने के बाद भारत को कुछ गति दी।