पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स को लेकर एक भविष्यवाणी की है। राजस्थान की खराब फॉर्म और आईपीएल 2021 में उनकी कमजोरी ने आकाश की चिंता बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि राजस्थान की टीम के कुछ अहम खिलाड़ी आईपीएल 2021 से बाहर हो चुके हैं। इन अहम खिलाड़ियों में इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है। ये दोनों खिलाड़ी अपनी चोटों के कारण मौजूदा सीज़न में नहीं खेल रहे हैं और इनकी कमी राजस्थान को साफ खलती हुई नजर आ रही है।
आकाश चोपड़ा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, “राजस्थान रॉयल्स के पास अधिक समस्याएं हैं क्योंकि उनके पास उनके अहम खिलाड़ी नहीं हैं। यदि उनके पास खिलाड़ी नहीं हैं, तो वो क्या कर सकते हैं, वो केवल दृष्टिकोण बदल सकते हैं। ऐसे राजस्थान रॉयल्स की किस्मत नहीं बदलने वाली। अगर बल्लेबाज़ अपने प्रदर्शन में निरंतरता ले आएं तो चीजें बदल सकती हैं।"