If Sachin was hurt, I'd never get Indian visa, Akhtar recalls a prank went wrong (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से एक बड़ी जंग देखने को मिलती है। ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि मैदान पर खेल रहे खिलाड़ी भी इसका लुत्फ उठाते हैं।
पाकिस्तान के कई ऐसे दिग्गजों ने यह बात कबूली है कि उनके लिए भारत का दौरा करना हमेशा से अच्छी बात होती है और उन्हें भारत में खेलकर अच्छा लगता है। टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं।
हाल ही में अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा है कि साल 2007 में कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद उन्हें शायद दोबारा भारतीय सरजमीं पर आने का मौका नहीं मिलता।