ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपंन्न हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप रहे जिसके बाद वो आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने भी शुभमन गिल पर निशाना साधा है। उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में उनके योगदान पर सवाल उठाए हैं।
हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से 25 वर्षीय शुभमन गिल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बद्रीनाथ ने कहा कि गिल को क्रीज पर समय बिताकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थका देना चाहिए था। इसके साथ ही बद्रीनाथ ने कहा कि अगर गिल तमिलनाडु से होते तो अभी तक वो ड्रॉप हो चुके होते।
बद्रीनाथ ने स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर बात करते हुए कहा, "मेरे लिए ये देखना बहुत मुश्किल है। उस स्तर के लिए, वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। आप रन बना सकते हैं, नहीं बना सकते, लेकिन इरादा और आक्रामकता होनी चाहिए। मैं चाहता था कि वो गेंदबाजों को थका दे। मैं चाहता हूं कि आप गेंद को पुराना बना दें। अपने साथियों की मदद करें और रन नहीं बनने पर भी डटे रहें। 100 गेंदें खेलें, गेंदबाजों को थकाएं। यही आपका टीम योगदान है। लाबुशैन और मैकस्वीनी ने कुछ मैचों में ऐसा किया। बहुत सारी डॉट बॉल खेलकर उन्होंने वास्तव में बुमराह को चोटिल कर दिया था।"