स्वस्तिक चिकारा इन दिनों विराट कोहली के साथ हर वक्त नजर आने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। जब कुछ साथियों ने उन्हें एक मीम के जरिए चिढ़ाया, तो चिकारा ने भी जबरदस्त जवाब दिया – "अपने भाई को तो मैं ही पिलाऊंगा पानी!" स्वस्तिक का यह जवाब फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। फिलहाल वह अभी तक आरसीबी के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं, लेकिन चर्चा में जरूर बने हुए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन बैटिंग से नहीं, बल्कि विराट कोहली के आस-पास मंडराने को लेकर। दरअसल, स्वस्तिक को अक्सर मैदान पर कोहली के करीब देखा जाता है। इस पर जब कुछ टीममेट्स ने एक मजेदार मीम बनाकर उन्हें ट्रोल किया कि उनकी सबसे बड़ी टेंशन विराट को सबसे पहले पानी पिलाना है, तो चिकारा ने भी ठंडा लेकिन दिल जीतने वाला जवाब दिया - "तो क्या हो गया? अपने भाई को तो मैं ही पानी पिलाऊंगा।"
यहां देखिए VIDEO:
MEME : " Swastik Chikara&39;s biggest tension is nobody should go before him and serve water to Virat. "
mdash; ᴅᴋ (coach_dk19) April 26, 2025
Swastik : " What39;s there in that? I&39;ll serve water to my brother "RCB IPL2025 PlayBold pic.twitter.com/cbToVej0Px