इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के 29वें मैच में दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने हैदर अली (Haider Ali) की शानदार गेंदबाजी की मदद से MI एमिरेट्स (MI Emirates) को 19 रन से हरा दिया। शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले गए इस मैच में एमिरेट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दुबई कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 147 रन का स्कोर बनाया। दुबई कैपिटल्स की तरफ से मैक्स होल्डन ने सबसे ज्यादा 51(33) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। उनके अलावा टॉम बैंटन ने 26 गेंद में 4 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। होल्डन और बैंटन ने पहले विकेट के लिए 88 (56) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। विजयकांत वियास्कंथ और डैन मूसली ने 2-2 विकेट मिले। एक-एक विकेट ट्रेंट बोल्ट, जॉर्डन थॉम्पसन, ड्वेन ब्रावो और वकार सलामखिल को मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI एमिरेट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आंद्रे फ्लेचर ने बनाये। उन्होंने 38 गेंद में 4 चौको की मदद से 45 रन की पारी खेली। जॉर्डन थॉम्पसन ने 20 गेंद में 17 रन की पारी खेली। मुहम्मद वसीम और इम्पैक्ट प्लेयर कुसल परेरा ने क्रमशः 11(6), 11(12) रन का योगदान दिया। MI एमिरेट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हैदर अली लेने में सफल रहे। 2 विकेट जहूर खान ने चटकाए। एक-एक विकेट ओली स्टोन, स्कॉट कुगलेइजन और सिकंदर रज़ा के खाते में गया।