Advertisement

VIDEO: टॉम करन ने डाली गज़ब की यॉर्कर, बोल्ड होकर ज़मीन पर लोट गए निकोलस पूरन

इंटरनेशनल लीग टी-20 में एमआई अमीरात और डेज़र्ट वाइपर्स के बीच एक अहम मैच खेला गया जिसमें टॉम करन ने एक ऐसी गेंद डाली जिसका निकोलस पूरन के पास कोई जवाब नहीं था।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: टॉम करन ने डाली गज़ब की यॉर्कर, बोल्ड होकर ज़मीन पर लोट गए निकोलस पूरन
Cricket Image for VIDEO: टॉम करन ने डाली गज़ब की यॉर्कर, बोल्ड होकर ज़मीन पर लोट गए निकोलस पूरन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 25, 2023 • 02:43 PM

इंटरनेशनल लीग टी-20 के 15वें मुकाबले में डेजर्ट वाइपर ने एमआई अमीरात को सात विकेट से हराकर एक अहम जीत हासिल की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एमआई अमीरात ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए लेकिन वाइपर्स की टीम ने इस लक्ष्य को मामूली साबित करते हुए सिर्फ 3 विकेट खोकर 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन एक पल ऐसा था जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 25, 2023 • 02:43 PM

इस मैच में एमआई के बल्लेबाज निकोलस पूरन काफी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन के सामने उनकी एक ना चली और करन की यॉर्कर का उनके पास कोई जवाब नहीं था। करन की ये यॉर्कर तब देखने को मिली जब पूरन 57 रन बनाकर खेल रहे थे, एमआई की पारी का आखिरी ओवर टॉम करन कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने एक यॉर्कर डाली और ये गज़ब की यॉर्कर थी जिस को खेलना तो दूर निकोलस पूरन बचते दिखे।

Trending

गेंद उनकी टांगों के बीच से होते हुए सीधा स्टंप से जा टकराई और पूरन ज़मीन पर गिर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस टॉम करन की तारीफ भी कर रहे हैं। पूरन ने आउट होने से पहले 49 बालों में 57 रनों की पारी खेली, उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो वाइपर्स के लिए एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो और रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को आसान सी जीत दिला दी।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

एमआई के लिए इस मैच में पूरन के अलावा कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और ये पोलार्ड ही थे जिन्होंने अपनी टीम को 169 तक पहुंचाया। पोलार्ड ने 39 गेंदों पर 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 6 छक्के भी देखने को मिले। हालांकि, उनकी ये पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई।

Advertisement

Advertisement