I’m not going to stand on air and call their names but CSK do have a couple of weak areas, Says Bria (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है और उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए कोई बड़ी बाधा पार नहीं करनी है।
पिछले साल जहां चेन्नई की टीम को टूर्नामेंट में जीत के लिए जूझना पड़ा था वही इस साल टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बल्लेबाज, गेंदबाजी और फील्डिंग में जबरदस्त खेल दिखाया है।
हालांकि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने चेन्नई की टीम की कुछ कमजोरी और कमियों के बारे में गिनवाया है। इस दौरान हालांकि लारा ने किसी का नाम नहीं लिया है और बस ये संदेश दे दिया है कि आगे आने वाले मैचों से पहले चेन्नई की टीम की जो भी परेशानी है वो ठीक कर दें।