एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के शतक के बाद पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम ने किंग कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कहा। 1000 दिनों से अधिक समय से शतक के सूखे से गुजर रहे विराट कोहली के इस शतक ने इमाद वसीम को भी उनका दीवाना बना दिया। हालांकि, इस ट्वीट के बाद इमाद वसीम ट्रोल हो गए।
इमाद वसीम ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए लिखा, 'ग्रह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली वापस आ चुका है।' इमाद वसीम के इस ट्वीट ने पाकिस्तानी फैंस को नाराज कर दिया क्योंकि वो बाबर आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मान रहे हैं।
एक यूजर ने इमाद वसीम को ट्रोल करते हुए लिखा, 'भाई तुम्हें पाकिस्तान टीम में मौका नहीं मिलेगा हमारी टीम फुल है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ग्रह पर सबसे अच्छा खिलाड़ी बाबर आजम है। आप 2019 से कहां हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई कराची का कप्तान अभी भी बाबर आजम ही है।'
Best on the planet is @babarazam258 where have you been since 2019
— BE11LAL (@BE11LAL) September 8, 2022
Inshallah Imad bhi apko moka nhi mila ga hamara spiner already Feet hy
— Waheed Khan (@WAHEEDKHAN_20) September 8, 2022
Bhai karachi ka captain abhi bhi babar azam hi hai
— Ahsan Abbas (@AhsanAbbas1412) September 8, 2022