इंज़माम उल हक के भतीजे इमाम उल हक ने पाकिस्तान की वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन टेस्ट और टी-20 में अभी भी उनका दमखम देखा जाना बाकी है। इमाम मैदान के अंदर जितने शांत और फोकस रहते हैं वो मैदान के बाहर उतने ही मज़ाकिया भी हैं। इमाम को अक्सर कई पाकिस्तानी टीवी शोज़ में भी इंटरव्यू देते हुए देखा जा चुका है।
इसी बीच इमाम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक टीवी शो के दौरान दर्शकों में बैठी एक लड़की ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। इस दौरान दोनों एक दूसरे की बातें सुनकर हंसते हुए भी दिखे। ये घटना जियो न्यूज पर प्रसारित होने वाले एक कॉमेडी शो के दौरान हुई, जब लड़की ने इमाम से पूछा: "क्या तुम मुझसे शादी करोगे?"
लड़की का ये सवाल सुनकर इमाम के होश उड़ गए और वो हंसते हुए शर्मा गए। हालांकि, अपनी हंसी को साइड पर ऱखते हुए, इमाम ने कहा कि वो इस संबंध में क्या ही कह सकते हैं। इस पर लड़की ने इमाम से उसे निराश ना करने की गुजारिश की। तब इमाम जवाब में लड़की का दिल रखने के लिए कहते हैं, "इसके लिए आपको मेरी मां के पास जाना होगा।"