Advertisement

'पिच मेरे ऑर्डर पर नहीं बनी और क्यूरेटर मेरे रिश्तेदार नहीं हैं'

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच का नतीजा बेशक ड्रॉ रहा हो लेकिन ओपनर इमाम उल हक ने दोनों पारियों में शतक लगाकर लाइलाइट लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, दो शतक लगाने के

Advertisement
Cricket Image for 'पिच मेरे ऑर्डर पर नहीं बनी और क्यूरेटर मेरे रिश्तेदार नहीं हैं'
Cricket Image for 'पिच मेरे ऑर्डर पर नहीं बनी और क्यूरेटर मेरे रिश्तेदार नहीं हैं' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 10, 2022 • 05:33 PM

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच का नतीजा बेशक ड्रॉ रहा हो लेकिन ओपनर इमाम उल हक ने दोनों पारियों में शतक लगाकर लाइलाइट लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, दो शतक लगाने के बावजूद इमाम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 10, 2022 • 05:33 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित की गई एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमाम उल हक ने कहा कि कोई भी नहीं चाहता है कि टेस्ट मैच ड्रॉ हो लेकिन हर टीम अपनी ताकत को देखकर ही पिच तैयार करती है। इसलिए इस नतीजे को हमें स्वीकार करना होगा।

Trending

हक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा, "कोई भी ड्रॉ नहीं चाहता। क्यूरेटर ने मेरे आदेश पर पिच तैयार नहीं की और ना ही वो मेरे रिश्तेदार हैं। जब हम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी हमारी सलाह पर पिचों को क्यूरेट नहीं करता है। हर टीम अपनी ताकत के आधार पर पिचों को क्यूरेट करती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पिच किस प्रकार की है, मेरा काम सिर्फ प्रदर्शन करना है और मैं वही कर रहा हूं।”

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आगे बोलते हुए इमाम ने कहा, “मेरी हमेशा आलोचना की जाती है, चाहे मैं टीम में हूं या नहीं। मैं आलोचना से दुखी नहीं हूं क्योंकि मेरा काम प्रदर्शन करना है। ये प्रबंधन को तय करना है कि रावलपिंडी टेस्ट मैच में मेरे रन अच्छे हैं या नहीं।"

Advertisement

Advertisement