IND vs WI: साईं सुदर्शन हुए बाहर, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया को लगा झटक (Image Source: Twitter)
India vs West Indies 2nd Test: भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोट के चलते मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उतरगें। बीसीसीआई द्वारा इसकी इसकी जानकारी दी गई है।
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में कैच पकड़ने के दौरान सुदर्शन को चोट लगई थी। उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें तीसरे दिन के खेल में शामिल ना करने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है।
सुदर्शन ने दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में ओपनिंग बल्लेबाज जॉन कैंपबेल का शानदार कैच लपका था। कैंपबेल के शॉट के पीछे इतनी ताकत थी कि सुदर्शन चोटिल हो गए।