दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय गॆंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, धवन फिर फ्लॉप
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के साथ खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया
एडिलेड /नई दिल्ली 04 दिसम्बर (हि.स.) । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के साथ खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। एडिलेड के ग्लीडोरेल स्टेडियम में खेले जा रहे अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को महज 243 रनों पर समेट दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 99 रन बना लिए थे और क्रीज पर मुरली विजय तथा कप्तान विराट कोहली खेल रहे थे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने शानदार प्रदर्शन किया और 41 रन देकर 4 विकेट झटके। इससे पहले वाले अभ्यास मैच में भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे। जबकि करन शर्मा ने 3 बल्लेबाजों और मोहम्मद शमी ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
Trending
इससे पहले 2 दिवसीय अभ्यास मैच में मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शुरुआती 2 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। पहला विकेट पहले ओवर में ही गिर गया। तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने आज बेहतरीन गेंदबाजी की और अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव की नाकामी को टीम के लिए ज्यादा बोझ नहीं बनने दिया। इशांत और उमेश दोनों ने क्रमशः 11 और 12 ओवर डाले लेकिन एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। मेजबान टीम की ओर से 2 बल्लेबाजों (जॉर्डन सिल्क और सेब गोचे) ने 58-58 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली।
हालांकि गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत को बल्लेबाजी में निराशा हाथ लगी क्योंकि उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (0) अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 99 रन बना लिए थे और क्रीज पर मुरली विजय तथा कप्तान विराट कोहली खेल रहे थे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाजों को शुरुआत में ही एक-एक आसान जीवनदान मिल चुका है। धवन के बाद चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर आउट हो गए। वह आउट होने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज रहे।
गौरतलब है कि इस अभ्यास मैच में टीमें 14-14 खिलाड़ियों को आजमा सकती हैं लेकिन मैदान पर एक टीम के 11-11 खिलाड़ी ही क्षेत्ररक्षण या बल्लेबाजी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द