पाकिस्तान खिलाड़ी ने बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ना चाहेगा
28 नवंबर, हैमिल्टन (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के इमरान खान ने टेस्ट क्रिकेट का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लेकिन उनका यह रिकॉर्ड ऐसा है जिसे
28 नवंबर, हैमिल्टन (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के इमरान खान ने टेस्ट क्रिकेट का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लेकिन उनका यह रिकॉर्ड ऐसा है जिसे दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ना चाहेगा।
अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने रचा भारतीय टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
29 साल के इमरान खान कीवी टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आठवां मैच खेल रहे हैं। इस दौरान इमरान ने टेस्ट मैचों में अपना पहला रन बनाया। यह किसी भी क्रिकेटर द्वारा पहला टेस्ट रन बनाने के लिए सर्वाधिक मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
Trending
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
इससे पहले 12 क्रिकेटरों ने अपने चौथे टेस्ट मैच में पहला रन बनाया था। इमरान 6 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच थमा बैठे थे। इमरान खान ने अक्टूबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई टेस्ट से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी।
इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा
इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए सात टेस्ट मैच खेले लेकिन अपना रनों का खाता खोलने में नाकाम रहे। पिछले एक साल से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला था। लेकिन हैमिल्टन टेस्ट मैच में उन्होंने पाकिस्तान की टीम में वापसी की है।