Advertisement

अंपायर के साथ बहसबाजी करने को लेकर इमरान ताहिर ने कहा ऐसा, धोनी को बताया महान कप्तान

कोलकाता, 13 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मैदानी अंपायर से भिड़ने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काफी आलोचनाएं हो रही हैं,...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 13, 2019 • 18:53 PM
अंपायर के साथ बहसबाजी करने को लेकर इमरान ताहिर ने कहा ऐसा, धोनी को बताया महान कप्तान Images
अंपायर के साथ बहसबाजी करने को लेकर इमरान ताहिर ने कहा ऐसा, धोनी को बताया महान कप्तान Images (Twitter)
Advertisement

कोलकाता, 13 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मैदानी अंपायर से भिड़ने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काफी आलोचनाएं हो रही हैं, लेकिन चेन्नई की ही टीम के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने कप्तान का बचाव् किया है। ताहिर ने धोनी को एक प्रेरणादायी कप्तान भी बताया है। 

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी के लांच के मौके पर ताहिर ने कहा, "वह शानदार कप्तान रहे हैं साथ ही बेहतरीन इंसान भी। वह हमेशा मदद के लिए तैयार हैं।"

40 साल के दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने कहा, "इसी कारण मैं अकादमी से जुड़ने और इन बच्चों की मदद करने के लिए तैयार रहा। मैं उनसे सीखूंगा। वह बेहतरीन प्रेरणादायी इंसान हैं।"

धोनी के उस बर्ताव के बाद से कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने उनकी खूब आलोचना की थीं। पूर्व खिलाड़ियों ने दो बार के विश्व विजेता कप्तान के कृत को गलत बताया था। 

ताहिर से जब पूछा गया कि क्या धोनी उन युवा खिलाड़ियों के लिए सही उदाहरण तय कर रहे हैं जिनमें से कई युवा इस अकादमी का भी हिस्सा हैं? इस पर ताहिर ने टिप्पणी देने से इनकार कर दिया। 

उन्होंने कहा, "कोई जबाव नहीं। मैं इसके लिए मांफी मांगता हूं।"

ताहिर ने भारत के युवा चाइनमैन कुलदीप यादव की भी तारीफ की है। 

उन्होंने कहा, "मैं उन्हें काफी ऊंचा दर्जा देता हूं। वह शानदार स्पिनर हैं और विश्व क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहे हैं।"

इंग्लैंड में 30 मई से विश्व कप शुरू हो रहा है। ताहिर इस विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन को लेकर काफी सकारात्मक हैं।  उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है, मैं अपनी टीम का अच्छा प्रदर्शन करने के लिए समर्थन करूंगा।" 

कोलकाता में धोनी की अकादामी के यह दूसरी ब्रांड है जो साल्ट लेक एरिया में स्थित है। अकादमी की एक और ब्रांच बासिहट में जल्दी खोली जाएगी।  इस अकादमी में शामिल होने के लिए सात से 19 साल के आयु वर्ग में ट्रायल जारी हैं। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement