हांगकांग के खिलाफ धोनी हुए 0 पर आउट और बन गया ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड
18 सितंबर। एशिया कप में अपना पहला मैच खेलने उतरे धोनी हांगकांग के खिलाफ मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं। स्कोरकार्ड वनडे क्रिकेट में धोनी 9वीं दफा डक पर आउट हुए हैं। धोनी ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश
18 सितंबर। एशिया कप में अपना पहला मैच खेलने उतरे धोनी हांगकांग के खिलाफ मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं। स्कोरकार्ड
वनडे क्रिकेट में धोनी 9वीं दफा डक पर आउट हुए हैं। धोनी ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 2 -2 दफा डक पर आउट हुए हैं तो वहीं इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अब हांगकांग के खिलाफ बिना कोई रन बनाए आउट हुए।
Trending
धोनी को हांगकांग के स्पिनर एहसान खान ने अपनी गजब की ऑफ स्पिन गेंद पर चकमा देकर विकेटकीपर स्कॉट मैककेनी के द्वारा कैच कराकर पवेलियन पहुंचाया।
आपको बता दें कि धोनी ने अपने वनडे करियर में 9 शतक भी जमाए हैं। इसके अलावा ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें जिनके नाम करियर में जितने शतक हैं उतने ही डक पर आउट होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
उन क्रिकेटरों में गौतम गंभीर शतक 11, डक 11, मोहिंदर अमरनाथ 2 शतक 2 डक, हेमांग बादानी और केएल राहुल 1 शतक और 1 डक पर आउट।
MS Dhoni 9th ODI duck!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 18, 2018
2 - vs Aus/SL/Ban
1 - vs Eng/SAf/Hkg#IndvHK#AsiaCup #AsiaCup2018
Players scoring same no. of ducks and centuries in ODIs for India:
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 18, 2018
Gautam Gambhir (11, 11)
MS Dhoni (9, 9)*
Mohinder Amarnath (2, 2)
Hemang Badani (1, 1)
KL Rahul (1, 1) #INDvHK