हांगकांग के खिलाफ धोनी हुए 0 पर आउट और बन गया ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड Images (Twitter)
18 सितंबर। एशिया कप में अपना पहला मैच खेलने उतरे धोनी हांगकांग के खिलाफ मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं। स्कोरकार्ड
वनडे क्रिकेट में धोनी 9वीं दफा डक पर आउट हुए हैं। धोनी ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 2 -2 दफा डक पर आउट हुए हैं तो वहीं इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अब हांगकांग के खिलाफ बिना कोई रन बनाए आउट हुए।
धोनी को हांगकांग के स्पिनर एहसान खान ने अपनी गजब की ऑफ स्पिन गेंद पर चकमा देकर विकेटकीपर स्कॉट मैककेनी के द्वारा कैच कराकर पवेलियन पहुंचाया।