आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए इस विदेशी खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया, जो अब तक कभी नहीं हुआ था। मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले ही उन्होंने इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली। उनका ये कदम IPL की किताबों में खास बन चुका है।
आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पहले ही गुजरात टाइटंस के लिए एक खास रिकॉर्ड बन गया है। टीम में कुसल मेंडिस को मौका मिला है, जो इस मुकाबले में विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं।
कुसल मेंडिस आईपीएल के इतिहास में पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने प्लेऑफ मुकाबले में डेब्यू किया है। उन्होंने जोस बटलर की जगह टीम में एंट्री की है, जो इंटरनेशनल ड्यूटी की वजह से उपलब्ध नहीं हैं। इसके साथ ही मेंडिस गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले दासुन शनाका ने GT के लिए IPL खेला था।