वनडे से भी छिन सकती है विराट कोहली की कप्तानी? BCCI अपना सकती है अलग रास्ता
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जब दो दिन पहले इस बात का खुलासा किया कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ देंगे तब से भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट और फैंस के बीच कई तरह के
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जब दो दिन पहले इस बात का खुलासा किया कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ देंगे तब से भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट और फैंस के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
हालांकि अगर अभी पूरा हालात को देखा जाए तो हो सकता है कि कोहली बहुत जल्द वनडे की कप्तानी से भी इस्तीफा दे सकते हैं। गौरतलब है कि भारत को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है और साथ ही साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी भागीदारी लेनी है। मतलब 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप को मिलाकर भारत को आगे अभी 3 वर्ल्ड कप खेलने है। इसके मद्देनजर बीसीसीआई कभी नहीं चाहेंगी कि वो 2 लिमिटेड ओवर में ही दो कप्तानों के बीच फंसे।
Trending
सबसे पहले तो ये कि आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और टी-20 क्रिकेट में अपनी चतुराई में महारत हासिल करने वाले रोहित शर्मा का अगला टी-20 कप्तान बनना लगभग तय है। इसका मतलब यही होगी की रोहित ही 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप की कप्तानी करेंगे। उसके बाद साल 2023 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। हालांकि विराट ने यह साफ किया है कि वो वनडे और टेस्ट में टीम के कप्तान बने रहेंगे लेकिन बीसीसीआई को लगता है कि अगर वो लिमिटेड ओवर में 2 कप्तानों के बीच फसंगे तो उन्हें तीन बड़े आईसीसी इवेंट में फंसना पड़ सकता है।
कई बड़े दिग्गजों का कहना है कि भारत को अब विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा के साथ बतौर कप्तान जाना चाहिए। रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड देखकर ये लगता नहीं है कि किसी को भी रोहित के नाम पर आपत्ति होगी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
फिलहाल भारतीय टीम की नजर आगामी टी-20 वर्ल्ड कप पर है जहां वो विराट कोहली की कप्तानी में इस बड़े टूर्नामेंट में जीतने के इरादे से उतरेगी। पूरी टीम भी चाहेगी कि कोहली के लिए वो टी-20 वर्ल्ड कप जीते और उनके कप्तानी छोड़ने से पहले उनके खाते में एक बड़ा रिकॉर्ड जाए।