भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जब दो दिन पहले इस बात का खुलासा किया कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ देंगे तब से भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट और फैंस के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
हालांकि अगर अभी पूरा हालात को देखा जाए तो हो सकता है कि कोहली बहुत जल्द वनडे की कप्तानी से भी इस्तीफा दे सकते हैं। गौरतलब है कि भारत को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है और साथ ही साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी भागीदारी लेनी है। मतलब 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप को मिलाकर भारत को आगे अभी 3 वर्ल्ड कप खेलने है। इसके मद्देनजर बीसीसीआई कभी नहीं चाहेंगी कि वो 2 लिमिटेड ओवर में ही दो कप्तानों के बीच फंसे।
सबसे पहले तो ये कि आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और टी-20 क्रिकेट में अपनी चतुराई में महारत हासिल करने वाले रोहित शर्मा का अगला टी-20 कप्तान बनना लगभग तय है। इसका मतलब यही होगी की रोहित ही 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप की कप्तानी करेंगे। उसके बाद साल 2023 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। हालांकि विराट ने यह साफ किया है कि वो वनडे और टेस्ट में टीम के कप्तान बने रहेंगे लेकिन बीसीसीआई को लगता है कि अगर वो लिमिटेड ओवर में 2 कप्तानों के बीच फसंगे तो उन्हें तीन बड़े आईसीसी इवेंट में फंसना पड़ सकता है।