जनवरी 2023 में शुरू होगी नई टी-20 लीग, IPL टीमों के मालिकों की तीन टीम भी होगी टूर्नामेंट में (Image Source: Twitter)
अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार को घोषणा की है कि उनकी टी-20 लीग पहला सीजन (जिसे इंटरनेशनल लीग टी-20) का नाम दिया गया है। 2023 में 6 जनवरी से 12 फरवरी तक खेला जाएगा। इसमें छह टीमों की फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। जो अबू धाबी, दुबई और शारजाह के स्थानों पर 34 मैच खेले जाएंगे।
उन्होंने कहा, अमीरात क्रिकेट बोर्ड रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोलकाता नाइट राइडर्स, कैपरी ग्लोबल, जीएमआर, लांसर कैपिटल, अदानी स्पोर्ट्सलाइन, ब्रॉडकास्टर जी और अन्य सभी हितधारकों का यूएई की नई टी-20 लीग में स्वागत किया गया। उन्होंने अमीरात क्रिकेट बोर्ड में विश्वास दिखाया है, क्योंकि हम खेल को भविष्य में ले जा सकते हैं।"
इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी, केकेआर के मालिक शाहरुख कान औऱ दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक जीएमआर ग्रुप की टीम भी खेलेगी।