Including Hardik Pandya in Playing XI against Pakistan was India’s biggest setback says Inzamam-ul-H (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाए हैं। इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) का नाम भी जुड़ गया है। इंजमाम का मानना है कि इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को खिलाना भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती थी।
पांड्या ने इस मुकाबले में 8 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए थे और सीधे कंधे में गेंद लगने के बाद वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतर सके थे।
इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, " भारत के लिए सबसे बड़ा झटका था कि उन्होंनेने हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। भारत का टीम सिलेक्शन सहीं नहीं था। बाबर आजम को पता था कि उसे अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ क्या करना है, लेकिन भारत को नहीं।