सूर्यकुमार यादव ने पैट कमिंस की गेंद जड़ा बेहतरीन छक्का, देखकर ICC ने तारीफ में किया कमेंट, देखें VI (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सोमवार (17 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में पहले प्रैक्टिस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने 50 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का निकला।
सूर्यकुमार ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर अपनी पारी का एकमात्र छक्का जड़ा।
कमिंस द्वारा डाले गए पारी के 18वे ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा। आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर सूर्यकुमार के इस शॉट का वीडियो शेयर किया है और इसे अविश्वसनीय करार दिया है।