सूर्यकुमार यादव ने पैट कमिंस की गेंद जड़ा बेहतरीन छक्का, देखकर ICC ने तारीफ में किया कमेंट, देखें VIDEO
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सोमवार (17 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में पहले प्रैक्टिस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने 50 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें...
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सोमवार (17 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में पहले प्रैक्टिस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने 50 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का निकला।
सूर्यकुमार ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर अपनी पारी का एकमात्र छक्का जड़ा।
Trending
कमिंस द्वारा डाले गए पारी के 18वे ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा। आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर सूर्यकुमार के इस शॉट का वीडियो शेयर किया है और इसे अविश्वसनीय करार दिया है।
पारी के आखिरी ओवर में केन रिचर्डसन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार गेंदबाज को ही कैच थमा बैठे।
गौरतलब है कि साल 2022 में सूर्यकुमार का बल्ला जमकर चला है। आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिलहाल वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं। एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सूर्यकुमार ने अपने नाम किया है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
सूर्यकुमार के अलावा भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा और 33 गेंदों में 87 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए।