IND U19 vs ENG U19 Highlights: भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड अंडर-19 को पहले युवा वनडे में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी और 5 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को सिर्फ 174 रन पर समेटा, जिसमें कनिष्क चौहान ने 3 विकेट झटके। फिर वैभव सूर्यवंशी ने महज 19 गेंदों में 48 रन ठोककर लक्ष्य को आसान बना दिया। अभिज्ञान कुंडू और राहुल कुमार ने अंत में नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
शुक्रवार, 27 जून को होव के काउंटी ग्राउंड में खेले गए पहले युवा वनडे में भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड अंडर-19 को एकतरफा अंदाज़ में 6 विकेट से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के आगे पूरी टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 174 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड की शुरुआत तेज़ रही और ओपनर इसाक मोहम्मद ने सिर्फ 28 गेंदों में 42 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। लेकिन भारत के मोहम्मद एनान ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी रॉकी फ्लिंटोफ ने खेली, जिन्होंने 90 गेंदों में 56 रन बनाए।