IND v AUS 2019: सुनील गावस्कर ने दूसरे टी-20 के लिए चुनी भारतीय टीम, प्लेइंग XI में 2 बदलाव
27 फरवरी। भारत आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने की होगी तो वहीं आस्ट्रेलिया की कोशिश
27 फरवरी। भारत आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने की होगी तो वहीं आस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी। आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को मात दे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
पहले मैच में मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल(50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे। मेजबान टीम इस मैच में बल्लेबाजी में सतर्क रहकर उतरेगी।
Trending
ऐसे में भारत के महान सुनील गावस्कर ने अपने पंसद की प्लेइंग XI की घोषणा की है जिसमें 2 बदलाव किए हैं।
सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन को वापस लाने की सलाह दी है तो वहीं 3 विकेटकीपरों के साथ मैदान पर उतरना कोई अच्छी रणनीति नहीं हैं ऐसे में धोनी, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी दो को ही प्लेइंग इलेवन में खेलना चाहिए।
गावस्कर का मानना है कि दिनेश कार्तिक अपने लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं ऐसे में उन्हें बाहर बैठाया जा सकता है।
गावस्कर के द्वारा चुनी गई प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक/ धोनी, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, मयंक मारकंडे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल