India Tour of Australia (MS Dhoni and KL Rahul)
बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन के कारण केएल राहुल अब भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार है।
लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने यह बयान दिया है कि कोई भी धोनी की जगह नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि धोनी विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए एक क्रांति लेकर आए है।
अभी हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के 13वें सीजन में केएल राहुल ऑरेंज कैप के विजेता रहे थे। इस साल उन्होंने 14 मैचों में कुल 670 रन बनाएं है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए पहले विकेटकीपर बल्लेबाज की पसंद राहुल ही होंगे।