IND v AUS: Ignoring Agar for Nagpur Test was Australia's big mistake, says Harbhajan Singh.(photo:IC (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 0-2 से पिछड़ चुका है और पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि नागपुर टेस्ट के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर को नजरअंदाज करना ऑस्ट्रेलिया की बड़ी गलती थी।
ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 10 मैचों में अपराजित रहने के क्रम के बाद उतरा था लेकिन नागपुर और नई दिल्ली में उसे तीन दिनों में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया नागपुर में पहले टेस्ट में बिना कोई अभ्यास मैच खेले उतरा। ऑस्ट्रेलिया का दावा था कि सिडनी और कर्नाटक के अलूर में उसके कैम्प उसके लिए पर्याप्त थे। ऑस्ट्रेलिया ने कुछ आश्चर्यजनक चयन फैसले किये जिसमें बल्लेबाज ट्रेविस हैड को नागपुर में पहले टेस्ट में छोड़ना शामिल था। ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट पारी और 132 रन से तथा दूसरा टेस्ट छह विकेट से हार गया।