IND v BAN, 1st Test: Ashwin, Kuldeep hit critical knocks for India to post 404 against Bangladesh. (Image Source: IANS)
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (58) के शानदार अर्धशतक से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को अपनी पहली पारी में 404 रन बनाये। भारत की पारी लंच से कुछ देर पहले सिमटी। बांग्लादेश ने लंच तक एक विकेट खोकर पांच रन बनाये।
भारत ने कल के छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलना शुरू किया। नाबाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने स्कोर में चार रन का इजाफा करने के बाद इबादत हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। अय्यर ने 192 गेंदों पर 86 रन में 10 चौके लगाए।
अश्विन और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अश्विन 113 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाने के बाद मेहदी हसन की गेंद पर स्टंप हुए। अश्विन का विकेट गिरने के बाद कुलदीप भी अपनी एकाग्रता खो बैठे और तैजुल इस्लाम की गेंद पर पगबाधा हो गए।