Advertisement

अश्विन का अर्धशतक, भारत ने बनाये 404 रन

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (58) के शानदार अर्धशतक से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को अपनी पहली पारी में 404 रन बनाये। भारत की पारी लंच से कुछ देर पहले सिमटी। बांग्लादेश ने

Advertisement
IND v BAN, 1st Test: Ashwin, Kuldeep hit critical knocks for India to post 404 against Bangladesh.
IND v BAN, 1st Test: Ashwin, Kuldeep hit critical knocks for India to post 404 against Bangladesh. (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Dec 15, 2022 • 01:48 PM

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (58) के शानदार अर्धशतक से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को अपनी पहली पारी में 404 रन बनाये। भारत की पारी लंच से कुछ देर पहले सिमटी। बांग्लादेश ने लंच तक एक विकेट खोकर पांच रन बनाये।

IANS News
By IANS News
December 15, 2022 • 01:48 PM

भारत ने कल के छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलना शुरू किया। नाबाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने स्कोर में चार रन का इजाफा करने के बाद इबादत हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। अय्यर ने 192 गेंदों पर 86 रन में 10 चौके लगाए।

Trending

अश्विन और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अश्विन 113 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाने के बाद मेहदी हसन की गेंद पर स्टंप हुए। अश्विन का विकेट गिरने के बाद कुलदीप भी अपनी एकाग्रता खो बैठे और तैजुल इस्लाम की गेंद पर पगबाधा हो गए।

कुलदीप ने 114 गेंदों पर 40 रन में पांच चौके लगाए। उमेश यादव ने 10 गेंदों पर नाबाद 15 रन में दो छक्के लगाकर भारत को 400 के पार पहुंचाया। मेहदी हसन ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पारी 404 रन पर समेटी।

भारतीय टीम की पारी 404 पर सिमट गई । भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अश्विन और कुलदीप यादव को जाता है। बांग्लादेश के स्पिनरों ने भारतीय पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई, जिसमें तैजुल और मेहदी ने चार-चार विकेट लिए जबकि खालिद अहमद और इबादत हुसैन को एक-एक विकेट मिला।

कुलदीप ने 114 गेंदों पर 40 रन में पांच चौके लगाए। उमेश यादव ने 10 गेंदों पर नाबाद 15 रन में दो छक्के लगाकर भारत को 400 के पार पहुंचाया। मेहदी हसन ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पारी 404 रन पर समेटी।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

Advertisement

Advertisement