पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले रहाणे ने देखा एक सपना, कोहली ने फिर दिया ऐसा रिएक्शन !
18 नवंबर। भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे शुक्रवार से बांग्लादेश के साथ होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट मैच के लिए सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे। बांग्लादेश और भारत की टीमें 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन...
18 नवंबर। भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे शुक्रवार से बांग्लादेश के साथ होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट मैच के लिए सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे।
बांग्लादेश और भारत की टीमें 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में पहली बार दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।
Trending
सोमवार को प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, कोहली और रहाणे मंगलवार सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगे जबकि बाकी टीम बाद में आएगी।
आपको बता दें कि एक तरफ जहां फैन्स पिंक बॉल टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इस टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं।
यहां तक कि रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो पिंक गेंद के साथ सोते हुुए नजर आ रहे हैं। रहाणे ने कैप्शन में लिखा कि अभी से ही पिंक गेंद टेस्ट मैच को लेकर सपना देख रहे हैं।
इसके बाद कप्तान कोहली ने भी रहाणे के फोटो पर कमेंट कर पिंक गेंद टेस्ट मैच को लेकर हर किसी के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है।
@imVkohli :) pic.twitter.com/7L33VooE9C
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) November 18, 2019