Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी-20: जानिए मौसम का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

6 नवंबर। बांग्लादेश ने बीते रविवार भारत को पहले मैच में मात दे तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा मैच गुरुवार को यहां के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में

Advertisement
भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी-20: जानिए मौसम का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI Images
भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी-20: जानिए मौसम का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 06, 2019 • 04:25 PM

6 नवंबर। बांग्लादेश ने बीते रविवार भारत को पहले मैच में मात दे तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा मैच गुरुवार को यहां के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा और भारत के पास इस सीरीज में वापसी करने का यह आखिरी मौका है। वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में भारत को सात विकेट से मात देने के साथ ही बांग्लादेश ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत पर अपनी पहली जीत दर्ज की थी और अब उसकी नजरें सीरीज जीत पर होंगी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 06, 2019 • 04:25 PM

भारत इस मैच में अगर जीत हासिल कर लेता है तो 10 तारीख को नागपुर में होने वाला तीसरा मैच रोमांचक हो जाएगा। लेकिन भारत को वापसी के लिए इस मैच में हर क्षेत्र में संतुलित प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे थे।

Trending

मौसम कैसा रहेगा

भारी बारिश और तूफानी हवाओं का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात ‘महा’ 6 नवंबर की शाम या 7 नवंबर की सुबह गुजरात के तटीय इलाकों तक पहुंचेगा। इसकी वजह से सौराष्ट्र और साउथ गुजरात में भारी बारिश होने की आशंका है। वैसे वैसे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन के तरफ से बयान आया है कि 7 नवंबर की सुबह बारिश होगी लेकिन शाम को बारिश की आशंक नहीं है। लेकिन बारिश की आशंक बनी रहेगी।

संभावित टीम

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रूणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर।

बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, अराफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शाइफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन, तइजुल इस्लाम।

Advertisement

Advertisement